झारखंड सरकार ने श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से बनाए गए झारनियोजन पोर्टल का उद्घाटन किया इस पोर्टल का उदेश्य सरकार द्वारा झारखण्ड राज्य के स्थानीय नियोक्ता एवं रोजगार ढूंढ रहे अभ्यर्थियों को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने प्रयास कर रही है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से झारनियोजन पोर्टल के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी।
क्या है झारनियोजन पोर्टल?
झारखंड सरकार ने हाल ही में नए नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमवाली 2022 के क्रियान्वयन के लिए झारनियोजन पोर्टल का उद्घाटन किया है। पोर्टल पर नियोक्ता व्यवसाय एवं उससे संबंधित मानव बल की जानकारी साझा कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां Registration करके रोजगार के लिए आवेदन भी भर सकेंगे।
- यह अधिनियम वैसे सभी प्रतिष्ठान जो निजी क्षेत्र के हों एवं जहाँ 10 या 10 से अधिक कार्यबल कार्य कर रहे हैं पर लागू होता है।
- ऐस सभी प्रतिष्ठानों को इस पोर्टल पर अपना निबंधन करवाना है। अधिनियम के प्रभावी होने के तिथि से वैसे सभी प्रतिष्ठान जिन पर यह अधिनियम लागू होता है द्वारा यदि कोई रिक्ति निकाली जाती है तो 40,000 वेतन तक के पदों की नियुक्ति में 75% स्थानीय (झाखण्ड) को नियुक्त करना होगा।
- झारखण्ड के युवा जो इस अधिनियम का लाभ उठाना चाहते हैं को रोजगार पोर्टल www.rojgar.jharkhand.gov.in पर निबंधित होना होगा।
- यदि स्थानीय कम्पनियों द्वारा स्थानीय स्तर पर आवश्यक कौशल युक्त मानव बल की कमी के बारे में सूचित कि या जाता है तो सरकार द्वारा आवश्यक कौशल के सम्बंध में प्रषिक्षण दिलाकर स्थानीय युवाओं को योग्य बनाने का प्रावधान अधिनियम के अन्तर्गत कि या गया है।
- यद्यपि अधिनियम के अन्तर्गत दण्ड का प्रावधान है परंतु झारखण्ड राज्य के प्रति अपने सामाजिक एवं नैतिक दायित्वों के निर्वहन के क्रम में स्थानीय कम्पनियों एवंनि योक्ताओं से अपेक्षा की जाती है कि अधिनियम का स्वेच्छा से अनुपालन कर स्थानीय युवक/युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदार करेंगे।
झारनियोजन पोर्टल Registration प्रक्रिया
- उम्मीदवार सबसे पहले Jharniyojan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- Sing Up टैब पर क्लिक करें
- Candidates का Details को Enter करें।
- सभी Important Documents को Upload करें।
- Registration Form को Submit करें।
महत्वपूर्ण लिंक
Registration | Click Here |
Login | Click Here |
Telegram | Join Now |