मध्य प्रदेश की महिलाओं को लाडली बहना योजना के तहत मिलेगा 12,000 रूपए

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के बहनों को आर्थिक मदद के लिए एक नयी योजना “Ladli Behna Yojana” का शुभआरम्भ किया है. इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के लडकियों और महिलाओं को आर्थिक मदद राशी दी जाएगी. आज इस अर्टिकल के माध्यम से आपको आवेदन प्रक्रिया, योगता, आवेदन में लगने वाले जरुरी दस्तावेज तथा योजना के तहत मदद मिलने वाली राशी के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करायी जाएग.

क्या है लाडली बहना योजना ?

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2023 में राज्य की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत की है. इस योजना का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधर लाना है तथा लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं के लिए 5 वर्ष में 60,000 करोड़ रूपए राशी आवंटित की गयी है.

लाडली बहना योजना की लाभ एवं विशेषताएं

  • लाडली बहना योजना के तहत मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा 5 वर्ष में 60,000 करोड़ रूपए राशी कमजोर वर्गों की महिलाओं के लिए आवंटित की गयी है.
  • इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की महिलाओं को मिलेगा
  • इस योजना के तहत जो महिला पात्रता के लिए योग्य होंगे उन्हें प्रतिमाह 1,000 रूपए की वितीय सहायता दी जाएगी
  • इस योजना का लाभ केवल उन्ही महिलाओ को मिलेगा जिनकी पारिवारिक आय 2.5 लाख रूपए प्रति वर्ष से कम हो
  • आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन होगी
  • प्रत्येक गांव तथा वार्ड में कर्मचारियों की टीम आएगी और वहीं बैठकर फॉर्म भरवाया जाएगा.
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी प्रमाण पत्रों की आवश्यकता नही होंगी

योजना की पात्रता

  • इस योजना का लाभ केवल मध्यप्रदेश की स्थायी निवासी ही ले सकते है यानि मध्यप्रदेश की महिलाओं ही इस योजना का पात्र है
  • इस योजना के पात्रता के लिए महिलाएं जो आर्थिक रूप से कमजोर, जिनके पास 5 एकड़ या उससे कम जमीन तथा पारिवारिक आय 2.5 लाख रूपए प्रति वर्ष से कम हो
  • आवेदिका के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी नहीं होना चाहिए.
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग की सभी गरीब महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।

आवश्यक दस्तावेज

  • पेन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र

आवेदन कैसे करें?

  • मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन किये जायेंगे
  • ऑफलाइन आवेदन के लिए राज्य के प्रत्येक गांव तथा वार्ड में शिविर लगाये जायेंगे
  • आवेदन के लिए ऑफलाइन फॉर्म दिया जायेगा जिसमे आवेदक अपना सारी जानकारी भरेंगे
  • आवेदिका को कुछ जरुरी दस्तावेज जैसे पेन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक तथा फोटो आवेदन फॉर्म में संलग्न करना पड़ेगा

योजना की राशी

इस योजना के तहत पूरे राज्य की करीब 1 करोड़ महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे यानि एक वर्ष में 12,000 रूपए की आर्थिक सहयता दी जाएगी. ये राशि सीधा उनके बैंक खाते में जमा कराई जाएगी. ऑफलाइन फॉर्म 25 मार्च से 30 अप्रैल तक भरे जायेंगे तथा 10 जून से योजना के लिए चयनित या योग्य महिलाओ को राशी मिलना प्रारंभ हो जायेगा.

महत्वपूर्ण लिंक

ऑफलाइन फोर्मेट (PDF) Download
MP Calendar Download
Official Website Click Here
महत्वपूर्ण जानकारियां

Leave a Comment